मोदी को सत्ता से दूर रखना एक मात्र एजेंडा : भकियू


 भारतीय किसान यूनियन ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस वार्ता करते हुए ये साफ कर दिया की वो किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता के शिखर पर नहीं देखना चाहती है। किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा की सरकार 2014 में किसानों से किये गए एक भी वादे को पूरा करने में नाकामयाब रही है। उल्टा नोटबंदी जैसे फैसलों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारणी ने ये तय किया है कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भाकियू पूर्णतः गठबंधन के उम्मीदवार सतवीर नगर को समर्थन देगी। और लोगो से अपील करेगी की सतवीर नगर को भारी मतों से विजयी बनाए। ताकी गौतमबुद्ध नगर के जो भी किसानों के मुद्दे है उन्हें पूरा किया जा सके, क्यों कि सतवीर नगर खाद एक किसान के बेटे हैं और उनकी भी वही समयस्याए है जो की गौतमबुद्ध नगर के एक आम किसान की है। भाकियू ने पश्चिमी उतर प्रदेश की 25 सीटों को प्रभवित करने का दावा किया है और कहा कि इन सीटों पर किसानों का वोट निर्णायक होगा। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं नेरथानीय सांसद पर तीखा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की डॉ महेश शर्मा ने करीब 1200 युवकों को राजस्थान से बुलाकर यहाँ किसानों की जमीन पर रथापित निजी इकाइयों में रोजगार उपलब्ध करवाया। उनके द्वारा यहां के स्थानीय युवकों के साथ अनदेखा पन किया गया है।